Advertisment

गोवा के कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे का राहुल गांधी को ख़त, दी पार्टी छोड़ने की धमकी

विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी को अंदरखाने पार्टी विधायकों के साथ भी चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है। गोवा कांग्रेस के विधायक विश्वजीत पी राणे ने इस बीच पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गोवा के कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे का राहुल गांधी को ख़त, दी पार्टी छोड़ने की धमकी

गोवा कांग्रेस विधायक ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी (Image Source: ANI)

Advertisment

विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी को अंदरखाने पार्टी विधायकों के साथ भी चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है। गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाने की पहल कर दी है इस बीच कांग्रेस को पार्टी के अंदर से भी बगावती सुर सुनाई पड़ रहे हैं।

गोवा कांग्रेस के विधायक विश्वजीत पी राणे ने इस बीच पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। विश्वजीत पी राणे ने अपने फैसले के पीछे पार्टी के बड़े नेताओं को ज़िम्मेदार ठहराया है। इस बीच उन्होंने कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि, 'मैने राहुल जी को पत्र लिखा है। हमें पूरा विश्वास है कि वो जवाब देंगे अगर वो जवाब नहीं देते हैं तब मैं और दूसरे कुछ विधायक पार्टी में बने रहने पर फैसला करेंगे।'

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा 17 सीट हासिल की थी बावजूद इसके पार्टी ने सरकार बनाने की पहल करने में देरी की जिसका फायदा बीजेपी ने उठाया और सीटे हासिल करने में दूसरे नंबर पर खड़ी बीजेपी ने (13 सीट) सरकार बनाने की पहल कर दी और कांग्रेस पार्टी के हाथ से बाजी निकल गई।

इससे हत्तोसाहित गोवा कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने पार्टी की स्थिति साफ करते हुए कहा है कि, 'यह पार्टी का अंदरुनी मामला है और हम इससे निपट रहे हैं।'

वहीं इस बीच गोवा कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, 'पार्टी के अंदर सब ठीक चल रहा है बल्कि विश्वजीत राणे को बताना चाहिए कि वो मनोहर पर्रिकर के साथ होटल में कॉफी लेते हुए क्या कर रहे थे।' 

देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Rajiv Shukla Goa assembly election
Advertisment
Advertisment
Advertisment