Advertisment

मनोहर पर्रिकर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गोवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

राफेल डील से जुड़े एक ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद मचे राजनीतिक बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मनोहर पर्रिकर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गोवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

Advertisment

राफेल डील से जुड़े एक ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद मचे राजनीतिक बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है. कांग्रेस ने 2 जनवरी को ऑडियो क्लिप जारी कर दावा किया था कि मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल डील से जड़ी सभी फाइलें रखी हुई हैं. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीएम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को लिखा, 'जो लोग राफेल डील की जानकारियां लोगों के सामने नहीं आने देना चाहते हैं, वे फाइलों को हासिल करने के लिए उनकी (पर्रिकर) जान लेने का प्रयास कर सकते हैं. क्योंकि इससे इस डील में हुए भ्रष्टाचार साबित हो जाएंगे.'

गौरतलब है कि 2 जनवरी को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और एक अन्य व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया था जिसमें कथित तौर पर राफेल से जुड़ी फाइलें मनोहर पर्रिकर के रूम में होने का दावा किया गया था. इस ऑडियो में राणे को कहते हुए सुना जा रहा है कि हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में पर्रिकर ने कहा था कि राफेल सौदे से जुड़ी फाइलें उनके निजी आवास के बेडरूम में हैं.

इस ऑडियो क्लिप को लेकर संसद के भीतर भी तीखी बहसें हुई थी. लोकसभा में राफेल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऑडियो क्लिप सुनाने की मांग की थी लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मना कर दिया था. राहुल गांधी ने इस ऑडियो क्लिप की विश्वसनीयता की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया था.

सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सौदे पर सफाई देने और उन फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए कहा था, 'जिनका उपयोग पर्रिकर केंद्र और भाजपा को धमकी देने के लिए कर रहे हैं.'

इस ऑडियो क्लिप को लेकर जवाब देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट किया था, 'कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप तथ्यों को निराशाजनक तरीके से तोड़ने का प्रयास हैं. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद कांग्रेस का झूठ उजागर हो गया है. इस तरह की कोई चर्चा कैबिनेट या किसी और मीटिंग में नहीं हुई है.'

और पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड केस: दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल को 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं मंत्री विश्वजीत राणे ने कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो टैप के साथ छेड़छाड़ का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि पर्रिकर ने राफेल पर कभी बात ही नहीं की. इस मुद्दे पर राणे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर राष्ट्रीय एजेंसी से जांच कराने का अनुरोध किया था.

राणे ने कहा, 'वे (कांग्रेस) राफेल को सनसनीखेज करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए, ताकि चीजें सामने आ सकें। इस विषय पर चर्चा करने का कोई सवाल ही नहीं है.'

Source : News Nation Bureau

congress president-of-india कांग्रेस Manohar Parrikar Goa Congress Rafale Deal राफेल डील मनोहर पर्रिकर Rafale Issue rafale audio leak
Advertisment
Advertisment
Advertisment