हवाई अड्डे पर 15 लाख रुपये का सोना और सिगरेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दुबई से स्पाइस जेट विमान से आए एक यात्री से विभिन्न ब्रांडों की सिगरेट जब्त की गयी जिसका मूल्य 6.23 लाख रुपए है

author-image
Sushil Kumar
New Update
हवाई अड्डे पर 15 लाख रुपये का सोना और सिगरेट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले दो दिन में दो अलग अलग घटनाओं में 15 लाख रुपये मूल्य का सोना और सिगरेट बरामद किए गए जो दुबई से तस्करी कर लाए गए थे. सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब्त सोने और सिगरेट की कुल कीमत 15 लाख रुपये है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दुबई से एक यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से आया था और वह खिलौने में 252.98 ग्राम सोना छिपाकर लाया था.

पुलिस ने 9.65 लाख रुपए मूल्य का यह सोना जब्त कर लिया. दूसरी घटना में दुबई से स्पाइस जेट विमान से आए एक यात्री से विभिन्न ब्रांडों की सिगरेट जब्त की गयी जिसका मूल्य 6.23 लाख रुपए है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

Gold Dubai Mangluru Air port Cigrate
Advertisment
Advertisment
Advertisment