भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोज 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच राहत भरी खबर यह आई है कि हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी के मुताबिक इस वैक्सीन (COVAXIN) का जानवरों पर ट्रायल सफल रहा है. कंपनी के मुताबिक इस वैक्सीन का बंदरों के चार समूहों पर ट्रायल किया गया था. इस दौरान SARS-CoV-2 वैक्सीन के दो डोज दिए गए और उनकी निगरानी की गई.
यह भी पढ़ेंः भयावह हो रही कोरोना की स्थिति, 24 घंटे में ही 97 हजार से ज्यादा नए मामले
बंदरों में विकसित हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता
जिन बंदरों के चार समूहों को वैक्सीन दी गई उनमें एक समूह की प्लेसबो के साथ देखरेख की गई जबकि तीन समूहों को 14 दिनों में 3 अलग-अलग वैक्सीन दी गईं. 14 दिनों के बाद इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. वैक्सीन की वजह से इन पर ट्रायल के दौरान कोरोना वायरस बेअसर रहा. नतीजे में सामने आया कि जिन बंदरों को वैक्सीन दी गई थी उनमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई थी. जिन समूहों को वैक्सीन दी गई थी उनके हिस्टोपैथोलॉजिकल टेस्ट में निमोनिया का कोई सबूत नहीं देखा गया. कुल मिलाकर इस वैक्सीन को वायरस से निपटने में कारगर पाया गया.
यह भी पढ़ेंः ड्रग्स केस: रिया के खुलासे के बाद एक्शन में NCB, गोवा-मुंबई में छापे
तीन वैक्सीन के हो रहे ट्रायल
भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. सीरम इंस्टीट्यट की वैक्सीन का फेज 2 (बी) और फेज 3 टेस्ट चल रहा है. वहीं, भारत बायोटेक की वैक्सीन का स्टेज 2 शुरू होगा और जेडस कैडिला की वैक्सीन ने फेज 2 में 50 लोगों का टेस्ट पूरा कर लिया है. पिछले दिनों पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अगले निर्देश के बाद फिर ट्रायल शुरू होगा.
Source : News Nation Bureau