कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामले में भारत फिलवक्त वैश्विक स्तर पर शीर्ष देशों में शुमार है. स्थिति यह है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 86 हजार 508 नए मामले मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार 519 हो गई. बुधवार को 1,129 लोगों की मौत भी हुई. अगर बीते दिनों का आंकड़ा देखें तो भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इस बीच अच्छी खबर भी है कि पिछले पांच दिनों से कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है.
यह भी पढ़ेंः कई एक्टर और क्रिकेटर्स की बीवियां लेती हैं ड्रग्स! शर्लिन चोपड़ा का बड़ा खुलासा
आंकड़े खुद दे रहे गवाही
19 सितंबर से 23 सितंबर तक यानी लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामलों से अधिक इससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 19 सितंबर को 93337 नए करोना केस मिले थे, जबकि 95880 रिकवरी के मामले सामने आए थे. ठीक उसी तरह 20 सितंबर को 92605 कोरोना के नए केस थे, जबकि 94612 रिकवरी के केस थे. 21 सितंबर को 86961 कोरोना के नए केस आए और उस दिन ठीक होने वालों की संख्या 93356 थी. वहीं 22 सितंबर को 75083 नए केस आए और रिकवरी की संख्या 101468 थी. इसके अलावा 23 सितंबर को 83347 नए केस मिले, जबकि इससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 89746 थी. इन आंकड़ों में एक दिन यानी 22 को रिकवरी केसों का आंकड़ा एक लाख पार था.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के श्रमिक हुए दाने-दाने को मोहताज, ILO ने जारी की रिपोर्ट
10 लाख है सक्रिय मामलों की संख्या
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 56 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या करीब दस लाख है. बुधवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, इनमें से 45 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. यह तब है जब कई विशेषज्ञों ने हर्ड कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका जाहिर की थी.