गोपाल बागले को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया गया है। उन्होंने विकास स्वरूप का स्थान लिया है जिन्हें कनाडा का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले बागले विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान मामलों के संयुक्त सचिव थे।
स्वरूप ने बागले का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं मेरा स्थान ले रहे गोपाल बागले को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वह विदेश मंत्रालय के कम्युनिकेशंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही रूप में नए स्तर पर ले जाएंगे।'
1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी बागले ने अपने करियर में कई अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां निभाई हैं। बागले हिंदू, ऊर्दू, अंग्रेजी, नेपाली और रूसी भाषा भी जानते हैं।
इससे पहले बागले 2011 से 2014 के बीच पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त भी रह चुके हैं।