Advertisment

उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को बनाया उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्षी दलों ने उप-राष्ट्रपति पद का साझा उम्मीदवार बनाया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को बनाया उम्मीदवार

गोपाल कृष्ण गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्षी दलों ने उप-राष्ट्रपति पद का साझा उम्मीदवार बनाया है।

सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों की बैठक केवल गांधी के नाम पर ही चर्चा की गई। बैठक में 18 दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। राष्ट्रपति चुनाव के मामले में विपक्षी दलों से अलग रुख लेने वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) भी इसमें शामिल हुई।

जेडी-यू की तरफ से शरद यादव इस बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, नैशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल और बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हुए।

साल 2004 कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने गोपाल कृष्ण गांधी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया था। गांधी 2004-2009 तक इस पद पर रहे थे।

गोपाल कृष्ण गांधी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए भी चर्चा में आया था लेकिन एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्ष ने भी दलित उम्मीदवार मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना दिया।

उप-राष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होना है।

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्षी दलों ने उप-राष्ट्रपति पद का साझा उम्मीदवार बनाया है
  • राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने बिहार के पूर्व गवर्नर रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया है

Source : News Nation Bureau

Vice President Election Gopalkrishna Gandhi oppositions meeting
Advertisment
Advertisment