भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्धेमजर गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के पांच अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने शनिवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चल रही आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन पांच अतिरिक्त फेरों के साथ बढ़ाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया, 'इस निर्णय के तहत 04046 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 23 और 30 जुलाई, वहीं अगस्त महीने में 6, 13 और 20 तारीख़ को यानी कि प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।
04045 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 24, 31 जुलाई, 7, 14 एवं 21 अगस्त प्रत्येक सोमवार को अतिरिक्त फेरों हेतु चलाई जाएगी। ये गाड़ियां पहले से घोषित समय एवं ठहराव के साथ चलाई जाएगी।'
और पढ़ेंः बिहार में रेलवे ओवरब्रिज गिरने से 1 मजदूर की मौत
Source : IANS