गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल (बीआरडी) कॉलेज में अगस्त महीने में मरने वालों बच्चों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। 31 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में कुल 16 बच्चों की मौत हुई, जिसमें से 1 की मौत इंसेफेलाइटिस से हुई।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से अधिक बच्चों की मौत के बाद आरोपी निलंबित प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज: पूर्व प्रिंसिपल आरके मिश्रा और पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला (सीनियर होमियोपैथी मेडिकल ऑफिसर) को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में अपर जिला सत्र न्यायाधीश शिवानंद सिंह की अदालत नंबर आठ में पुलिस ने पेश किया, जहां से पुलिस ने न्यायालय से मांग की कि इस गंभीर मामले में उन्हें काफी तथ्य जुटाने हैं और इसलिए दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया जाए, ताकि एफआईआर में उन पर लगाए गए आरोपों की पड़ताल कर जरूरी साक्ष्य जुटाए जा सकें।
एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई थी और बाद में मामले को गोरखपुर स्थानांतरित कर दिया गया था।
झारखंड: अस्पतालों में इंसेफिलाइटिस, निमोनिया से 800 से ज्यादा बच्चों की मौत
HIGHLIGHTS
- गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल (बीआरडी) कॉलेज में अगस्त महीने में मरने वालों बच्चों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है
- 31 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में कुल 16 बच्चों की मौत हुई, जिसमें से 1 की मौत इंसेफेलाइटिस से हुई
Source : News Nation Bureau