केंद्र सरकार ने डिफेंस एनएफएस प्रोजेक्ट के लिए 11,330 करोड़ रुपये बढ़ाने को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने बुधवार को रक्षा क्षेत्र के लिए वैकल्पिक कम्यूनिकेशन नेटवर्क (नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम) के लिए बजट में 11,330 करोड़ रुपये के बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
केंद्र सरकार ने डिफेंस एनएफएस प्रोजेक्ट के लिए 11,330 करोड़ रुपये बढ़ाने को मंजूरी दी

डिफेंस एनएफएस प्रोजेक्ट के लिए 11,330 करोड़ रुपये बढ़ाने को मंजूरी (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र सरकार ने बुधवार को रक्षा क्षेत्र के लिए वैकल्पिक कम्यूनिकेशन नेटवर्क (नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम) के लिए बजट में 11,330 करोड़ रुपये के बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

सरकार की मंजूरी के बाद नेटवर्क फॉर स्पेक्ट्रम (एनएफएस) प्रोजेक्ट के लिए बजट की राशि 24,664 करोड़ रुपये यानि दोगुना हो गई है।

अधिकारिक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने एनएफएस प्रोजेक्ट के लिए 11,330 करोड़ रुपये की राशि बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी है।'

बयान के मुताबिक, रक्षा सेवाओं के लिए वैकल्पिक कम्यूनिकेशन नेटवर्क को स्थापित करने को लेकर स्पेक्ट्रम जारी करने के लिए 13,334 करोड़ रुपये जुलाई 2012 में ही कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दे दी थी।

बयान में यह भी कहा गया है कि यह प्रोजेक्ट भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के द्वारा 24 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सुरक्षा बलों की संचार क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी।

इसके अलावा यह प्रोजेक्ट दूसरे संबंधित टेलीकॉम उद्योगों जैसे टेलीकॉम उपकरण उत्पादन और अन्य टेलीकॉम संबंधित सेवाओं से जुड़ेगा।

और पढ़ें: केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान घाटी में सुरक्षा अभियानों पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

government Cabinet Committee Defence NFS project Defence project NFS project
Advertisment
Advertisment
Advertisment