100 Rupee Coin: बाजार में जल्द ही 100 रुपए का सिक्का आना वाले हैं. केंद्र सरकार ने इसको लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. इस सिक्के पर 'मन की बात 100' लिखा होगा. इसके साथ ही सिक्के पर एक माइक्रोफोन के साथ 2023 भी छपा होगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के जल्द ही 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं. इस अवसर पर सरकार ने 100 रुपए का सिक्का जारी करने का फैसला लिया है.
30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे
आपको बता दें कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. यह मन की बात प्रोग्राम का 100वां एपिसोड होगा. कार्यक्रम की शताब्दी पूरी होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार इस बार एक लाख से अधिक बूथों पर कार्यक्रम के प्रसारण की प्लानिंग की गई है. बीजेपी नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख्याती पूरी दुनिया में है, इसलिए मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण दुनियाभर में किया जाना चाहिए.
UP Nikay Chunav से पहले वरुण गांधी के बयान से चढ़ा सियासी पारा, BJP के लिए बढ़ेगी मुश्किल?
'मन की बात' कार्यक्रम का सबसे पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था
मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महत्वाकांक्षी प्रोग्राम है, जिसके जरिए वो देशवासियों से मुखातिब होते हैं और देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं. यही नहीं इस कार्यक्रम में देश की जनता की भी भागीदारी होती है. सरकारी की ओर से समय-समय पर देशवासियों से उनकी राय मांगी जाती है, जिसकी मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया जाता है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार इस बार हर लोकसभा क्षेत्र में इस कम से कम 100 जगहों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सबसे पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था.