केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि रद्दी हो चुके 10 से ज्यादा 500 और 1000 के पुराने नोट अगर आपके पास पकड़ा जाता है तो आपके ऊपर 10 हजार रुपये तक का जुर्माने लगया जा सकता है।
इस कानून के लागू हो जाने के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट रखना अपराध माना जाएगा। हालांकि, रिसर्च, स्टडी और मुद्रा शास्त्र के उद्देश्य से 25 नोट रखने की छूट दी गई है।
नई अधिसूचना के मुताबकि इन नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये या फिर जब्त की गई राशि का पांच गुना (जो भी अधिक हो) वसूल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः इग्नू देश का पहला कैशलेस विश्वविद्यालय बना
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा की थी। 31 दिसंबर तक इन्हें बैंकों से बदलने को कहा गया था। इसके इन नोटों के चलन को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
इसे भी पढ़ेंः ATM से पांचवीं बार पैसे निकालने पर लगेंगे 150 रुपये टैक्स
Source : News Nation Bureau