भारत सरकार ने बदला वीरता पुरस्कार का नाम, बच्चों को अब इस नाम से दिए जाएंगे पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया जाने वाला ये पुरस्कार अब सिर्फ बहादुर बच्चों को ही नहीं बल्कि इनोवेशन, सोशल सर्विस, स्कालेस्टिक, आर्ट एंड कल्चर और स्पोर्ट्स में अच्छा करने वाले बच्चों को भी दिया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
भारत सरकार ने बदला वीरता पुरस्कार का नाम, बच्चों को अब इस नाम से दिए जाएंगे पुरस्कार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

गणतंत्र दिवस के अवसर देश भर के बहादुर बच्चों को दिए जाने वाले वीरता पुरस्कार पर तलवार लटकी हुई है. वीरता पुरस्कार का आयोजन करने वाली संस्था भारतीय बाल कल्याण परिषद (ICCW- Indian Council for Child Welfare) पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद भारत सरकार ने परिषद से कन्नी काट ली है. जिसके बाद देश में अब तक मिलते आ रहे वीरता पुरस्कार का नाम बदल कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट ब्रिगेड को यूं ही नहीं मिली ऐतिहासिक जीत, जानिए कंगारूलैंड फतह के 5 कारण

नाम को बदलने के साथ ही इस पुरस्कार में और भी कई बदलाव किए गए हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया जाने वाला ये पुरस्कार अब सिर्फ बहादुर बच्चों को ही नहीं बल्कि इनोवेशन, सोशल सर्विस, स्कालेस्टिक, आर्ट एंड कल्चर और स्पोर्ट्स में अच्छा करने वाले बच्चों को भी दिया जाएगा. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 26 बच्चों को नामित किया गया है, जो इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे. जबकि ICCW के द्वारा नामित बच्चों को परेड में शामिल नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- लड़खड़ा कर चल रही बुजुर्ग महिला पर अधिकारियों को हुआ शक, तलाशी ली तो स्कर्ट में मिली ऐसी चीजें.. रह गए दंग

विवाद के बाद ICCW ने फैसला किया है कि वे अपने परिषद द्वारा चुने गए 21 बहादुर बच्चों को खुद ही वीरता पुरस्कार देगा. वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में ICCW पर दिल्ली के हाई कोर्ट में केस चल रहा है. शुक्रवार को ICCW ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें संस्था की अध्यक्ष गीता सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे पुरस्कार सिर्फ बहादुरी के लिए नहीं है. जबकि हमारी संस्था केवल बहादुरी के लिए पुरस्कार देती थी.

Source : News Nation Bureau

republic-day Government of India ICCW bravery awards indian council for child welfare prime minister national children award
Advertisment
Advertisment
Advertisment