Lockdown 4.0 : सरकार ने लॉकडाउन 4.0 किए दिशा निर्देश, जानिए 10 बड़ी बातें

गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन- 4.0 की गाइडलाइंस का ऐलान भी कर दिया है इस दौरान आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी पूरी जानकारी भी गृहमंत्रालय ने जारी कर दी है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
CoronaVirus Lockdown

लॉक डाउन( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

भारत में बढ़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को एक्सटेंड कर दिया है. केंद्र सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. संपूर्ण लॉकडाउन-4 आगामी 31 मई तक जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 की मियांद अगले 14 दिनों तक रखी है ये 17 मई से लेकर 31 मई तक की जारी रहेगा. गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन- 4.0 की गाइडलाइंस का ऐलान भी कर दिया है इस दौरान आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी पूरी जानकारी भी गृहमंत्रालय ने जारी कर दी है.

देश में पिछले लगभग 53 दिनों से कोरोना के मामले आने शुरू हुए थे जो आज की तारीख में बढ़कर 90 हजार के ऊपर चली गई है. वहीं अगर मौजूदा समय में कुल एक्टिव कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या की बात की जाए तो कुल 53946 हैं, जबकि 34108 लोगों को इलाज के बाद उनके घर भेजा जा चुका है, वहीं देश के 2872 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. आइए आपको लॉकडाउन 4.0 की गृहमंत्रालय से जारी की गई गाइडलाइंस की 10 बड़ी बातें बताते हैं.

  • लॉकडाउन 4.0 में एक बार फिर रेल और शहरों की मेट्रो सेवाएं बहाल नहीं की गईं हैं.
  • हवाई यातायात पर भी रोक लगी रहेगी सभी तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी.
  • पिछले 3 लॉकडाउन की तरह इस बार भी शॉपिंग मॉल्स को खोने जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
  • पिछले लॉकडाउन की तरह इस बार भी सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है.
  • कुछ राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं शुरू की जाएंगी.
  • कंटेनमेंट जोन्स में किसी भी तरह की बस सेवाएं नहीं दी जाएंगी.
  • कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी.
  • स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुल सकते हैं. लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी.
  • बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है.
  • शाम-7 बजे सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगा.
  • गृहमंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक अब रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन राज्य तय करेंगे.
  • लॉकडाउन 4.0 में स्वास्थ्यकर्मियों को एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने की छूट मिली है.

Source : News Nation Bureau

Modi Government central government Lockdown 4.0 Home Ministry release guidelines New Guidelines of Lockdown4.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment