छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स पर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ जाएंगे। वहां पहुंचकर वे सोमवार को हुए नक्सली हमले की जानकारी लेंगे। इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए हैं।
इस दौरान उनके साथ गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर और सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे। हमले के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस हमले को चुनौती की तरह ले रही है। उन्होंने बताया कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की थी। ट्वीटर के जरिए उन्होंने कहा, 'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मृतकों के परिजनों को हमारी संवेदनाएं।'
इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद
खबरों के मुताबिक, इस हमले में सीआरपीएफ के कई जवानों की स्थिति अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। ये सभी जवान सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के थे जिन्हें माओवादी विरोधी अभियान के लिए लगाया गया था।
इसे भी पढ़ेंः सुकमा नक्सली हमले को लेकर सोनिया, राहुल, ममता ने सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों के प्रति जताई संवेदना
इस घटना को लेकर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
हमले में शहीद हुए जवान
रघुवीर सिंह (पंजाब), केके दास (बंगाल), केपी सिंह (उत्तर प्रदेश), नरेश यादव (बिहार) पद्मनाभन (तमिलनाडु), संजय कुमार (हिमाचल प्रदेश) रामेश्वर लाल (राजस्थान) नरेश कुमार (हरियाणा), अरूप कर्माकर (बंगाल), केके पांडेय (बिहार), बीसी बर्मन (बंगाल), सुरेंद्र कुमार (उत्तर प्रदेश), बन्ना राम (राजस्थान), सौरभ कुमार (बिहार), अभय मिश्रा (बिहार), रंजीत कुमार (बिहार), आशीष सिंह (झारखंड), मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), बनमल राम (छत्तीसगढ़), एनपी सोनकर (मध्य प्रदेश), राम मेहर (हरियाणा), पी अलगूपंडी (तमिलनाडु), अभय कुमार (बिहार), एन सेंथिल कुमार (तमिलनाडु), एन थिरुमुरगन (तमिलनाडु)
HIGHLIGHTS
- नक्सली हमले के बाद राजनाथ सिंह आज जाएंगे सुकमा
- हमले को राजनाथ ने बताया चुनौती, कहा- किसी को नहीं बख्शेंग
Source : News Nation Bureau