श्रीनगर: स्कूल की सुरक्षा के लिए सरकारी शिक्षकों को रात में भी काम करने का निर्देश

श्रीनगर में सरकारी शिक्षकों को संस्थानों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में रात के समय भी काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
श्रीनगर: स्कूल की सुरक्षा के लिए सरकारी शिक्षकों को रात में भी काम करने का निर्देश
Advertisment

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से स्कूलों में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने की घटना को देखते हुए श्रीनगर के सरकारी शिक्षकों को संस्थानों की सुरक्षा के लिए रात में भी काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

जूलाई महींने में बुरहान वानी की हत्या के बाद से भड़की हिंसा में अब तक लगभग 29 स्कूलों में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने की घटना सामने आई है। जिसके बाद शिक्षकों को अब अपने स्कूल पर निगरानी रखने को कहा गया है।

श्रीनगर के मुख्य शिक्षा अधिकारी आरिफ इकबाल मलिक ने एक निर्देश जारी कर शिक्षकों अलग अलग शिफ्ट में ककाम कर अपने स्कूल की रक्षा करने को कहा है। निर्देश कश्मीर के संभागीय आयुक्त बसीर खान द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद स्कूलों को दिए गए।

यह निर्देश राज्य के 1,015 स्कूलों को दिए गए हैं। आदेश में यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि हर समय एक चौकीदार स्कूल में मौजूद रहेगा और अगर किसी कारण नहीं रहते तो इसकी ज़िम्मेदारी किसी अन्य स्टाफ सदस्य को सौंपा जाना जाए। हालांकि श्रीनगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मलिक ने कहा है कि इसमें महिला शिक्षकों के होने से इनकार किया है।

Source : News Nation Bureau

srinagar jammu-kashmir Arif Iqbal Malik
Advertisment
Advertisment
Advertisment