पूर्वोत्तर में रोजगार बढ़ाने के लिये स्टार्ट-अप को बढ़ावा देगी सरकार

पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिेये केंद्र सरकार स्टार्ट-अप्स पर विशेष जोर देगी। जिसके लिये सरकार वहां पर लोगों को ऋण भी उपलब्ध कराएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पूर्वोत्तर में रोजगार बढ़ाने के लिये स्टार्ट-अप को बढ़ावा देगी सरकार
Advertisment

पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिेये केंद्र सरकार स्टार्ट-अप्स पर विशेष जोर देगी। जिसके लिये सरकार वहां पर लोगों को ऋण भी उपलब्ध कराएगी।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे न केवल क्षेत्र के युवाओं बल्कि देशभर के युवाओं को रोजगार और आजीविका प्राप्त होगी।

पूर्वोत्तर सांसद मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 'स्टार्ट - अप इंडिया, स्टैंड - अप इंडिया' विश्व में अपनी तरह का पहला अनोखा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर विकास वित्त निगम उद्यम लगाने के लिए आसान ऋण उपलब्ध करा रहा है।

डॉ. सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में देश भर के युवा उद्यमियों को आकर्षित करने की अपार क्षमता मौजूद है। उन्होंने बताया कि 'पूर्वोत्तर औद्योगिक नीति' की समीक्षा भी की गई है।

बैठक में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के सांसद और विभिन्न कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन, पूर्वोत्तर के सांसद आर. कलिता, विनसेंट एच पाला और पी. डी. राय सहित विभिन्न राज्य संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इनके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव नवीन वर्मा और एनईसी के सचिव राम मुइवा भी बैठक में उपस्थित थे।

Source : IANS

North East start-ups
Advertisment
Advertisment
Advertisment