नागरिकता कानून और NPR की आड़ में आवश्यक मुद्दों से ध्यान बंटाना चाहती है सरकार : विपक्ष

उन्होंने दावा किया कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है तथा वह सीएए, एनपीआर के जरिये ध्यान बंटाना चाहती है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
नागरिकता कानून और NPR की आड़ में आवश्यक मुद्दों से ध्यान बंटाना चाहती है सरकार : विपक्ष

विनय विश्र्वम( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) जैसे मुद्दों से देश के लोगों का ध्यान बंटाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रही है. उच्च सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भाकपा के विनय विश्वम में कहा, वे भारत के लोगों को विभाजित करना चाहते हैं. इसके लिए वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. मुख्य जोर संविधान को भीतर से ही खत्म करने का है. उन्होंने दावा किया कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है तथा वह सीएए, एनपीआर के जरिये ध्यान बंटाना चाहती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता संभालने से पहले संविधान को प्रणाम कर उसे चूमा था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार द्वारा संविधान को खत्म किया जा रहा है, उससे प्रधानमंत्री के उस आचरण पर आशंका उठती है. विश्वम ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सदैव हम और वे का प्रयोग करती है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि उसे यह स्पष्ट करना चाहिए हम और वे से उसका क्या मतलब है. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार हिटलर के फासीवाद का भारतीय चेहरा है. कांग्रेस की विप्लव ठाकुर ने कहा कि आज देश जिन दो सबसे बड़ी समस्याओं.. बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है, उनके बारे में राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई उल्लेख नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकतर घोषणाएं मुंगेरीलाल के सपने साबित हुई हैं.

यह भी पढ़ें-संसद में J&K को लेकर PM मोदी की स्पीच पर TMC की इस महिला सांसद ने दिया ये जवाब

उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने देश को दिखाया था कि चुनावी वादे कैसे पूरे किये जाते हैं. ठाकुर ने कहा कि सरकार देश की महिलाओं के लिए आज तक कुछ नहीं कर रही है. भाजपा के नारायण राणे ने कहा कि अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्र में पिछले पांच सालों में जो तरक्की हुई है, उसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उन कामों को पूरा करने का प्रयास किया जो पिछले 70 सालों में नहीं किये गये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्य सरकार को बहुत सारे काम पूरे नहीं होने के लिए घेर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने एमएसएमई, आवास, वाहन क्षेत्रों को कर्ज के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की

उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 50-55 सालों में काम पूरा नहीं कर पाए, वे लोग चाहते हैं कि पांच सालों में उन कामों को पूरा कर लिया जाए. राणे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के लिए सरकार का अभिनंदन करना चाहिए क्योंकि इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके विपरीत आजाद अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध कर रहे हैं. विपक्ष द्वारा सीएए का विरोध किये जाने पर सवाल उठाते हुए राणे ने कहा कि सरकार ने आखिर यह कानून बनाकर क्या गलत किया है. उन्होंने कहा कि इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी. 

government caa pm modi speech in parliament Opposition NPR Essential Issues of Govenment
Advertisment
Advertisment
Advertisment