कर्नाटक में कई दिनों से चल रहे हिजाब बवाल पर राजनीति गरमाने लगी है. ताजा मामला मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षामंत्री का सामने आया है. जहां शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब पर यूटर्न मार दिया. जिस पर कांग्रेस हमलावर हो गई. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने नए यूनिफॉर्म कोड वाले बयान पर 24 घंटे के भीतर ही यू-टर्न ले लिया है. बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में नया ड्रेस कोड लागू नहीं होगा, ना ही हमारा उस पर कोई काम चल रहा है. जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री ने ही एक दिन पहले मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा प्रदेश में नए सत्र से नया ड्रेस कोड लागू करने की बात कही थी. अब मंत्री के बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है.
यह भी पढ़ें : MP के स्कूलों में अगले सत्र से ड्रेस कोड लागू, विरोध में उतरे मुस्लिम नेता
मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा कि मैंने मंगलवार को स्कूलों में गणवेश को लेकर बयान जारी किया था. मेरा बयान स्कूलों में समानता, अनुशासन और स्कूल की पहचान के संदर्भ के विषय में था. इसलिए यूनिफॉर्म कोड लागू करने का विषय मैंने बोला था, लेकिन कुछ लोगों ने उसका गलत अर्थ निकाल कर, गलत संदर्भ में पूरे देश के सामने विषय रखा था. मैं उसका खंडन करता हूं. मंत्री ने कहा कि फिलहाल हम नया यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं करेंगे, ना ही उस पर हमारा कोई काम हो रहा है. परंपरागत रूप से स्कूलों में जैसी व्यवस्था चल रही है, वैसी ही व्यवस्था स्कूलों में गणवेश को लेकर जारी रहेगी.
कांग्रेस ने क्या कहा
मंत्री परमार के हिजाब को बैन करने के बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस ने कहा था कि देश गांधी और अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलेगा ना कि गोडसे की विचारधारा पर। उन्होंने सरकार के नए गणवेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करने के साथ ही सरकार के आदेश को लागू नहीं होने देने का ऐलान किया था. विवाद को बढ़ता देख मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्थिति स्पष्ट की, गृहमंत्री ने कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रदेश सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं है, न ही इसे लेकर कोई भ्रम की स्थिति है. इसलिए इस पर चर्चा की कोई बात ही नहीं है.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहा कई दिनों से बवाल
- शिक्षामंत्री के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस
Source : News Nation Bureau