मध्य प्रदेश विभानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल लालजी टंडन ने अभिभाषण में एक बार फिर फ्लोर टेस्ट की सलाह दोहराई. उन्होंने अभिभाषण खत्म होने के बाद सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वह मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने दायित्व निभाएं. उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से अपने दायित्यों के निर्वहन की सलाह दी.
यह भी पढ़ेंः MP Political Crisis LIVE: मध्य प्रदेश का गौरव बनाए रखें, अपना दायित्व निभाएं- राज्यपाल ने की अपील
मध्य प्रदेश में आज फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इसे लेकर संशय बना हुआ है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार देर रात राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले बंधक बनाए गए विधायकों को छोड़ा जाए. बीजेपी पूरा जोर लगा रही है कि आज ही सदन में फ्लोर टेस्ट हो लेकिन विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का उल्लेख नहीं है.
यह भी पढ़ेंः फ्लोर टेस्ट पर कमलनाथ की टाल-मटोल, शिवराज बोले- MP में चल रही अल्पमत की सरकार
बीजेपी ने की विश्वास प्रस्ताव की मांग
फ्लोर टेस्ट को लेकर संशय के बीच बीजेपी ने विश्वास प्रस्ताव की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कह दिया है कि अगर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं होता है तो वह राज्यपाल से विश्वास प्रस्ताव की मांग करेंगे. शिवराज चौहान ने कहा कि प्रदेश की सरकार बहुमत खो चुकी है. इसके बाद भी कमलनाथ फ्लोर टेस्ट कराने से भाग रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः गुजरात में कांग्रेस के एक और विधायक का इस्तीफा, कई और पार्टी से नाराज
फ्लोर टेस्ट के लिए बीजेपी बना रही है रणनीति
दरअसल बीजेपी चाहती है कि सोमवार को ही हर हाल में फ्लोर टेस्ट कराया जाए. बीजेपी ने गुरुग्राम में अपने 106 विधायकों को भोपाल बुला लिया है. इन विधायकों ने शिवराज चौहान से मुलाकात भी की. दूसरी तरफ कांग्रेस के 22 बागी विधायक अभी भी बेंगलुरू ठहरे हुए हैं. इनमें से 6 विधायकों की इस्तीफा राज्यपाल स्वीकार कर चुके हैं. बागी विधायकों ने भी मांग की है कि उनकी भी इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए.
Source : News Nation Bureau