राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य व्यवस्था में विनियमितताओं की स्वतंत्र जांच करने की अपील की

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने शुक्रवार को कोविड-19 (Covi-19) महामारी से संबंधित चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच करने की अपील की.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Jagdeep Dhankhad

जगदीप धनखड़।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच करने की अपील करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार को पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस मुद्दे पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. उपकरणों की खरीद में कई करोड़ों का घोटाला होने का दावा करते हुए, धनखड़ ने कहा कि वह आर्थिक अनियमितताओं और कुछ चुनिंदा लोगों को इससे होने वाले लाभ को लेकर सशंकित थे.

यह भी पढ़ें- कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर पूरी दिल्ली में होटल खोलने का आदेश जारी

गवर्नर ने ट्वीट किया, ‘‘कुल खरीद, स्रोत और लाभार्थियों की पूरी जानकारी के साथ एक श्वेतपत्र का आह्वान किया जाता है.” धनखड़ ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार पारदर्शिता की कमी के कारण पनपता है. ममता बनर्जी सरकार तथ्यों पर से पर्दा उठाएं.”

यह भी पढ़ें- अब लोक गायिका शारदा सिन्‍हा हुईं कोरोना पॉजिटिव, फेसबुक पर फैंस को दी जानकारी

राज्य सरकार ने कथित अनियमितताओं को देखने के लिए गृह सचिव अल्पन बंद्योपाध्याय, वित्त सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को शामिल करते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. मुख्यमंत्री द्वारा जांच का आदेश देने को भी धनखड़ ने महज पर्दा डालने की एक कोशिश करार देते हुए कहा कि इसमें विश्वसनीयता की कमी है. उन्होंने कहा कि यह जांच समिति रक्षक तंत्र का एक हिस्सा मात्र है. उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्र जांच से दोषियों का पता चल सकता है. घोटाले का खुलासा और इससे लाभ कमाने वालों का पता लगाने के लिए जांच की आवश्यकता है.”

Source : Bhasha

West Bengal corona-virus Jagdeep Dhankhad
Advertisment
Advertisment
Advertisment