Advertisment

दक्षिणी राज्य के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

भारत के एक प्रमुख दक्षिणी राज्य के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है जिसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दक्षिणी राज्य के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

भारत के एक प्रमुख दक्षिणी राज्य के राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है जिसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

शिकायत में कहा गया है कि राज्यपाल ने राजभवन के महिला कर्मचारियों के साथ कथित रूप से संबंध बनाने का दवाब डाला था। गृह मंत्रालय इस मामले की जांच करवा रहा है।

मंत्रालय ने राज्यपाल के पहचान को छिपाकर रखा है और इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि केंद्र ने राज्यपाल के खिलाफ इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और एंजेसी को जांच का निर्देश दिया है।

साथ ही केंद्र ने कहा है कि शिकायत में किसी भी तरीके की सच्चाई सामने आई या कुछ भी गलत पाया गया तो राज्यपाल को तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा जाएगा।

इससे पहले पिछले साल मेघालय के राज्यपाल वी संगमुंगनाथन पर इसी तरह यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

मेघालय राजभवन के 100 से भी ज्यादा कर्मचारियों ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से शिकायत कर जांच करवाने की मांग की थी। वी संगमुंगनाथन पर राजभवन को 'लेडीज क्लब' जैसा बना देने का आरोप लगा था।

और पढ़ें: मुख्य सचिव मारपीट मामला: पुलिस ने कोर्ट में बताया CCTV से हुई छेड़छाड़

Source : News Nation Bureau

home ministry Crime South India sexual assault Governor sexual misconduct governor of southern state accused
Advertisment
Advertisment
Advertisment