जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) का ट्रांसफर किया गया है. वो अब गोवा की कमान संभालेंगे. सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले मृदला सिन्हा गोवा की राज्यपाल थीं. उन्हें हटाकर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) को केंद्र सरकार ने वहां का राज्यपाल नियुक्त किया है.
वहीं जम्मू-कश्मीर में गिरीश चंद्र मुर्मू (Girish Chandra Murmu)को जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के नए उपराज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है. जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ( Lieutenant Governor) बने हैं. जेसी मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह वित्त विभाग में व्यय सचिव हैं.
इसे भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी खबर, फैंस को लग सकता है जबरदस्त झटका
जम्मू-कश्मीर से अलग करके लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. लद्दाख के पहले उपराज्यपाल कृष्ण माथुर को बनाया गया है. दोनों केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आएंगे.
मोदी सरकार ने 31 अक्टूबर से पहले बड़ी उलटफेर की है. पीएस श्रीधरन पिल्लई (PS Sreedharan Pillai ) को मिजोरम (Mizoram) का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासिल प्रदेश बनाया था. 31 अक्टूबर को दोनों केंद्र शासित राज्य प्रभाव में आने वाले हैं. इससे पहले दोनों जगहों पर लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है. हर कर्मचारी 31 अक्टूबर से केंद्र के सरकारी कर्मचारी बन जाएंगे.