भारत सरकार ने मंगलवार को लोगों को बड़ी राहत देते हुए यह साफ किया है कि आधार कार्ड न होने की स्थिति में किसी भी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा। हाल ही में सरकार ने पारदर्शिता लाने की योजना के तह्त आधार कार्ड को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की घोषणा की थी।
इसके बाद प्रत्येक योजना से आधार कार्ड लिंक करने की सरकार की योजना से उन लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी जिनके पास आधार कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका है। ऐसे में अब सरकार ने साफ किया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति जिसके पास आधार नंबर नहीं बन सका है वो पहचान के दूसरे दस्तावेजों के ज़रिए सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
इसके लिए सरकार ने आधार (नामांकन और अपडेट) विनियम 2016 के नियम 12 के तह्त विभागों को लाभार्थियों को आधार नामांकन सुविधाएं देने के लिए निर्देश भी जारी किया है।
उन योजनाओं जिनमें आधार नंबर की जानकारी देना अनिवार्य है उनमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन सुविधाओं के फायदे के किसी को वंचित न रखा जा सके।
ग़ौरतलब है कि आधार देश में 112 करोड़ से ज़्यादा लोगों को दिया जा चुका है। ऐसे में यह सूचनाओं के आदान-प्रदान, सुप्रबंधन और लोगों के सशक्तिकरण के लिए बेहद ज़रुरी उपकरण बन गया है।
मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau