मोदी कैबिनेट ने आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम पर मुहर लगा दी है। इससे देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों का पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज हो सकेगा। साथ ही पहले से चालू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले तीन साल तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत साल में 30,000 रुपये का बीमा कवर ही मिलता था। ऐसे में गरीबों को इससे अधिक लाभ मिलेगा।
आधिकारिक बयान में कहा गया, 'इस योजना से हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। इससे 10 करोड़ गरीब परिवार वालों को लाभ मिलेगा।'
इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य योजना मानी जा रही है।
और पढ़ें: राज्यसभा में शाह पलट देंगे पूरा समीकरण? SP के 7 MLA बैठक से नदारद
Source : News Nation Bureau