दोनों तरफ से मारे जा रहे लोग, शांति के लिए भारत-पाकिस्तान शुरू करे बातचीत: फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दोनों तरफ से मारे जा रहे लोग, शांति के लिए भारत-पाकिस्तान शुरू करे बातचीत: फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही जिससे सिर्फ दोनों तरफ के लोग मारे जा रहे हैं और उनका जीवन मुश्किल हो गया है। भारत और पाकिस्तान की सरकार को इस खूनी खेल को रोकने और सीमा पर शांति बनाने के लिए बातचीत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा दोनों देशों को सीमाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने का रास्ता अपनाना चाहिए और इसके लिए जो भी जरूरी हो वो करना चाहिए।

और पढ़ें: बॉलीवुड की चांदनी 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फ़िल्मी हस्तियां, मुंबई में घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

इतना ही नही पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा, 'इस तनाव और गोलीबारी की वजह से रोज हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं। दोनों तरफ आम नागरिकों की मौत हो रही है। इसलिए अब वो समय आ गया है जब दोनों देश शांति के लिए बातचीत की टेबल पर बैठें।

और पढ़ें: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Farooq abdullah Former CM Farooq Abdullah
Advertisment
Advertisment
Advertisment