राजस्थान के सीएम ने अग्निपथ योजना को बताया देश की सुरक्षा से खिलवाड़

अशोक गहलोत ने ट्विटर पर अपनी बात सिलसिलेवार तरीके से रखी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती करना अविवेकपूर्ण फैसला है. सेना को अभी तक गैर-राजनीतिक एवं वित्तीय बंधनों से मुक्त रखा गया.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Ashok Gehlot

Ashok Gehlot( Photo Credit : Twitter/AshokGehlot)

Advertisment

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने इसे अविवेकपूर्ण फैसला करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने देश भर में उग्र प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है कि वो शांति पूर्वक अपना विरोध दर्ज कराएं. अशोक गहलोत ने युवाओं से हिंसा का रास्ता न अपनाने की अपील की है. बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से बेरोजगार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उन्होंने कांग्रेस दफ्तर को घेरने की भी कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस को बलपूर्वक उन्हें हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है ये योजना

अशोक गहलोत ने ट्विटर पर अपनी बात सिलसिलेवार तरीके से रखी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती करना अविवेकपूर्ण फैसला है. सेना को अभी तक गैर-राजनीतिक एवं वित्तीय बंधनों से मुक्त रखा गया. एक तरफ तो यह तर्क दिया गया कि सेना में न्यू पेंशन स्कीम (NPS) को भी इसलिए ही लागू नहीं किया जिससे सैनिक भविष्य की चिंता किए बगैर अपना योगदान दे सकें. अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य एवं देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है.'

युवाओं में रोष और नाराजगी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान के हजारों युवा देशसेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं. अग्निपथ योजना से राजस्थान समेत भारत के लाखों युवाओं में रोष एवं नाराजगी है. पूरे देश में जिस तरह युवा आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए इस योजना को केन्द्र सरकार अविलंब वापस लेना चाहिए. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि विरोध में हिंसा का रास्ता ना अपनाएं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: जुमे की नमाज के बाद बवाल की आशंका, जिले में धारा 144 लागू

देश के कई हिस्सों से हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाएं

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में युवा हिंसक विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. बिहार में ट्रेन फूंकने की खबरें सामने आई, तो एमपी में भी रेलवे को काफी नुकसान पहुंचाया गया. इसके अलावा कई जगहों पर उनकी पुलिस से झड़प की भी खबरें सामने आई.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान
  • अग्निपथ योजना को बताया देश की सुरक्षा से खिलवाड़
  • य़ुवाओं से हिंसा का रास्ता न अपनाने की अपील
Ashok Gehlot अशोक गहलोत Agneepath Scheme अग्निपथ योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Advertisment
Advertisment
Advertisment