केंद्र सरकार 'मदरसों पर ताला' नहीं 'तालीम की माला' डाला चाहती है: नक़वी

नक़वी ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में स्कूल स्तर पर मुस्लिम लड़कियों के पढ़ाई छोड़ने (स्कूल ड्रापआउट) की दर 70 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत पर आ गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केंद्र सरकार 'मदरसों पर ताला' नहीं 'तालीम की माला' डाला चाहती है: नक़वी

मुख़्तार अब्बास नक़वी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री (फाइल फोटो)

Advertisment

मुस्लिम समुदायों द्वारा केंद्र सरकार पर मदरसे को बंद करने के आरोप के बीच शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने सरकार की तरफ से सफाई दी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 'मदरसों पर ताला' नहीं बल्कि 'तालीम की माला' डालना चाहती है।

नक़वी ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में स्कूल स्तर पर मुस्लिम लड़कियों के पढ़ाई छोड़ने (स्कूल ड्रापआउट) की दर 70 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत पर आ गई है।

नक़वी ने आगे कहा, 'यह हमारे प्रयासों का नतीजा ही है कि चार साल पहले मुस्लिम लड़कियों के स्कूल ड्रापआउट की दर 70-72 प्रतिशत थी, जबकि अब वह 40-42 प्रतिशत हो गई है। हम इसे शून्य प्रतिशत करना चाहते हैं।'

नक़वी शनिवार को अल्पसंख्यक मंत्रालय और जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा संयुक्त रूप से मदरसा छात्रों एवं स्कूल ड्राप आउट के लिए चलाये जा रहे 'ब्रिज कोर्स' में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए जाने के मौके पर बोल रहे थे।

नकवी ने कहा, "अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा स्कूल ड्रॉपआउट और मदरसों में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए शुरू किये गए '3T'- टीचर, टिफिन, टॉयलेट - अभियान को जबरदस्त कामयाबी मिली है।'

उन्होंने कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी जरूरतमंदों के शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में किये गए प्रयासों का नतीजा है कि आज अल्पसंख्यक समुदाय के युवा मुख्यधारा की शिक्षा ग्रहण कर बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।'

और पढ़ें- महाराष्ट्र: सिर्फ 3 महीनों में 639 किसानों ने की आत्महत्या

Source : News Nation Bureau

madrasas madrasas education madrasas study madrasas mainstream education madrasas students
Advertisment
Advertisment
Advertisment