'सरकारें आती जाती रहती हैं, सीमा पर जवान ही देश को सुरक्षित रखते हैं' : अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो ने कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो (बीजेपी) कहते हैं कि जबतक वो सत्ता मेें तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी का मानना है कि जब तक हमारे देश की सीमाओं पर बहादुर सैनिक हैं तब तक वो सुरक्षित है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
'सरकारें आती जाती रहती हैं, सीमा पर जवान ही देश को सुरक्षित रखते हैं' : अखिलेश यादव

फाइल फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण समाप्त हो चुका है. नेताओं की बयान बाजियां चरम पर हैं, चुनाव जीतने के लिए नेता किसी भी पार्टी या संस्था को अपशब्द कहने या फिर उसके बारे में भ्रांति फैलाने में नहीं चूक रहे हैं. अभी हाल में बीजेपी की ओर से एक बयान आया था जिसमें बीजेपी सरकार का दावा है कि जब तक बीजेपी की सरकार है तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी. 

बीजेपी के इस बयान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए सेना की तारीफ की है. सपा सुप्रीमो ने कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो (बीजेपी) कहते हैं कि जबतक वो सत्ता मेें तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी का मानना है कि जब तक हमारे देश की सीमाओं पर बहादुर सैनिक हैं तब तक वो सुरक्षित है. सरकारें तो आती-जाती रहती हैं लेकिन देश की सीमा की रक्षा भारतीय जवान ही करते हैं. 

lok sabha election 2019 BJP Statement SP Supremo Akhilesh yadav Ex CM UP Akhilesh Jawans Protecting India Army protect LOC Government always changed As Long BJP Govt. our Borders are Secure
Advertisment
Advertisment
Advertisment