जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सफा कदाल इलाके में आतंकियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया है। ये हमला आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंक कर किया। इस आतंकी हमले में एक पुलिसवाला और एक नागरिक बुरी तरह घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर घाटी में आतंकी सेना के साथ ही लगातार पुलिस थाने को भी अपना निशाना बना रहे हैं। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
इससे पहले 13 मई को आतंकियों ने त्राल में आर्मी के पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया था। 7 मई को कश्मीर घाटी के टांटा पुलिस थाने पर भी आतंकियों ने भारी गोलीबारी की थी। इस जांच के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से एसआईटी का गठित किया गया था। थाने पर हुए इस हमले में कुछ पुलिसवालों की आतंकियों से मिलीभगत की बात भी सामने आई थी।
और पढ़ें: इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक, पाकिस्तान को देना होगा काउंसलर एक्सेस
और पढ़ें:कुलभूषण जाधव पर बोले एजी मुकुल रोहतगी, पाकिस्तान की दलील बोगस साबित हुई
Source : News Nation Bureau