हेलीकॉप्टर क्रैश में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

इंडियन एयरफोर्स ने बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है. इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि 08 दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल कैप्टन वरुण सिंह का आज सुबह निधन हो गया.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Group Captain Varun Singh

Group Captain Varun Singh ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय वायु सेना ने बुधवार को कहा कि 8 दिसंबर को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है. तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. ग्रुप कैप्टन के निधन पर भारतीय वायुसेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. इंडियन एयरफोर्स ने बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है. इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि 08 दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल कैप्टन वरुण सिंह का आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायुसेना ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है औऱ कहा है कि वह शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

यह भी पढ़ें : बिपिन रावत ने वीर जवानों को दिया था अंतिम संदेश, आखिरी Video ने लोगों को किया भावुक

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके निधन से दुखी हूं. “ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता और अत्यधिक व्यावसायिकता के साथ देश की सेवा की है. उनके निधन से बेहद आहत हूं. राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. ओम शांति. 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi helicopter-crash नरेंद्र मोदी Bipin Rawat हेलीकॉप्टर क्रैश बिपिन रावत Group Captain Varun Singh वरुण सिंह ग्रुप कैप्टन
Advertisment
Advertisment
Advertisment