भारत के नविनतम संचार उपग्रह जीसेट-18 (जीएसएटी-18) का फ्रेंच गुयाना के कॉरू से किया जाने वाला प्रक्षेपण खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया है। प्रक्षेपण अगले 24 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया है।
इस उपग्रह का प्रक्षेपण बुधवार रात करीब दो बजे से सवा तीन बजे के बीच होना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे अगले दिन तक के लिए टाल दिया गया है।
इसरो के अधिकारी ने बताया कि तेज हवाएं चलने के कारण उपग्रह का प्रक्षेपण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्षेपण अब छह अक्तूबर को भारतीय समयानुसार तड़के दो बजे किया जाएगा।
गोरतलब है कि जीसेट-18 काफी भारी उपग्रह है जिसका भार 3,404 किग्रा है। इस कारण इसे यूरोपीय एरियन-5 रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा।