अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर शुक्रवार की आधी रात से (जीएसटी) लागू हो गया। संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी लागू करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह किसी एक दल या सरकार की विरासत नहीं है। यह गुड्स एंड सर्विस टैक्स नहीं 'गुड एंड सिंपल टैक्स' है।उन्होंने कहा कि अब गंगानगर से ईटानगर और लेह से लक्षद्वीप तक एक ही टैक्स रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि यह राष्ट्र निर्माण का पल है। सवा सौ करोड़ देशवासी इसका साक्षी है।
उन्होंने कहा, 'हम सब ने जो रास्ता चुना है। यह किसी एक दल, सरकार की उपलब्धि नहीं है। यह हम सब की साझी विरासत है। सभी के साझे प्रयासों का परिणाम हैं।'
पीएम मोदी ने कहा, 'ये व्यवस्था ज्यादा सरल और पारदर्शी है। GST से सिर्फ उतनी ही परेशानी होगी जितनी नए नंबर के चश्मे से होती है।'
और पढ़ें: एक देश एक कर से आपकी जिंदगी बनेगी बेहतर या बदतर?
पीएम मोदी ने जीएसटी काउंसिल की तारीफ करते हुए कहा, 'गीता के 18 अध्याय थे और संयोग देखिए कि जीएसटी काउंसिल की 18 बैठकों के बाद आज इसे लागू किया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'जीएसटी में गरीबों की समान रूप से चिंता की गई है।'
Ye bhi sanyog hai ki Geeta ke bhi 18 adhyaay thay aur #GST Council ki bhi 18 meetings hui: PM Narendra Modi #gstrollout pic.twitter.com/j7kDezPGNC
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017
पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक नई अर्थव्यवस्था के लिये जीएसटी की रूप में इस पवित्र स्थान से बढ़ के कोई और स्थान नहीं हो सकता है।'
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद ईमानदार आदमी बेवजह परेशान नहीं होगा।
पीएम मोदी ने कहा, 'जीएसटी राज्य और केंद्र के बीच की एक मिसाल है। जो हमने हमेशा-हमेशा और अधिक साथ मिलकर चलने की ताकत देगी।'
और पढ़ें: GST काउंसिल ने घटाई खाद की दरें, 12 % से घटाकर 5 % पर लगाई मुहर
जीएसटी लॉन्चिंग के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मौजूद थे।
और पढ़े:GST 2017: पीएम मोदी ने गीता के श्लोक से नेहरू-पटेल तक सबका जिक्र किया
और पढ़ें: लंबा रहा है GST का सफर, वी पी सिंह ने की थी पहल, मोदी ने पहनाया अमलीजामा
HIGHLIGHTS
- जीएसटी पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा यह किसी एक दल या सरकार की विरासत नहीं है
- पीएम मोदी ने कहा कि यह गुड्स एंड सर्विस टैक्स नहीं 'गुड एंड सिंपल टैक्स' है
- PM ने कहा, अब गंगानगर से ईटानगर और लेह से लक्षद्वीप तक एक ही टैक्स रहेगा
Source : News Nation Bureau