राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को बटन दबाकर लॉन्च किया। इसके साथ ही देश भर में एक कर की व्यवस्था लागू हो गई।
जीएसटी पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एक देश एक कर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े राज्यों के विकास में गति मिलेगी।
अमित शाह ने कहा, 'कई ऐसे राज्य जो विकास की दृष्टि से पिछड़े थे उनको विकास के लिए संसाधन उपलब्ध होंगे। देश को ऊपर उठाने में ये कर प्रणाली बहुत सहायक होगी।'
जीएसटी लागू होने पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक मौका है। शायद पहले कभी नहीं हुए कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां और भिन्न राज्यों की सरकारें एक साथ एक मंच पर आएं और सामूहिक निर्णय लें।
उन्होंने विपक्षी पार्टियों के समारोह में शामिल न होने पर कहा, 'इतिहास गवाह है कि जो लोग राष्ट्र के उत्थान का विरोध करते हैं, वो भी कहीं न कहीं इतिहास के पन्नों में घूम जाते हैं।'
और पढ़ें: GST के साथ 'एक देश, एक कर, एक बाजार' बना भारत, पीएम मोदी ने बताया 'गुड एंड सिंपल टैक्स'
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि जीएसटी लागू होने से टैक्स देने में होने वाली परेशानी कम होगी। वहीं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। पीएम और राष्ट्रपति ने पूर्व की सरकार समेत सभी को बधाई दी है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो नहीं आए तो भगवान उन्हें सदबुद्धी दे।
आपको बता दें की कांग्रेस, टीएमसी, वामदल और आरजेडी ने जीएसटी पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, 'गुड एंड सिंपल टैक्स' किसी एक सरकार या दल की उपलब्धि नहीं
Source : News Nation Bureau