Advertisment

GST Collection: पहली अक्टूबर को टूटा पिछला रिकॉर्ड, सितंबर में 1.62 लाख रुपये करोड़ का GST कलेक्शन

GST Collection: यह लगातार सातवां माह है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार पहुंच गया है.  

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
GST Collection

GST Collection( Photo Credit : social media)

Advertisment

GST Collection: सरकार के लिए सितंबर 2023 का माह खास रहा है. जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के द्वारा रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, सितंबर माह में जीएसटी से सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. यह वर्ष भर पहले यानी सितंबर 2022 की अपेक्षा 10.2 फीसदी अधिक है. सितंबर माह में 1.63 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की तुलना में 2.3 फीसदी अधिक है. यह लगातार सातवां माह है जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार पहुंच गया है.  

ये भी पढ़ें: Swachhta Pakhwada: जेपी नड्डा और अमित शाह समेत इन दिग्गज नेताओं ने लगाई सड़कों पर झाड़ू, जानें वजह

चालू वित्त वर्ष में यह चौथा माह है. यह टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. चालू वित्त वर्ष में बजट के अनुसार, केंद्र को ऐसी उम्मीद है कि FY24 में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी ज्यादा होगा. 

GST रेवेन्यू 1,62,712 करोड़ रुपये रहा

बीते माह ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,62,712 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सेंट्रल जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और सेस 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपये सहित) था.

कलेक्शन 1.60 लाख करोड़

ऐसा बयान में कहा गया है, ‘सितंबर माह के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व वार्षिक आधार पर 14 फीसदी से अधिक रहा. वित्त वर्ष 2023-24 में यह चौथी बार ऐसा है कि ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है.’

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv GST Collection GST Collection Result 1st October GST collection GST Revenue GST Return gst meeting GST Council Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment