पश्चिम अफ्रीका के दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गिनी सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें 'नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट' से नवाजा गया है. रामनाथ कोविंद को ये सम्मान भारत-गिनी के समग्र संबंधों की प्रगति और दोनों देशों में मित्रता और साझेदारी को बढ़ावा देने के योगदान के लिए दिया गया है. राष्ट्रपति ने गिनी सरकार द्वारा दिए गए इस सम्मान को भारत और गिनी के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को समर्पित किया है.
पश्चिम अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय राष्ट्राध्यक्ष हैं। उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता एवं द्विपक्षीय सहयोग में मजबूती लाना है। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने दुनियाभर में बढ़ते चरमपंथ और आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की और आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास बढ़ाने पर जोर दिया।