गुजरात के सूरत के सरथाना इलाके से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. यहां स्थित तक्षशिला नामक इमारत की दूसरी मंजिल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक यह एक कमर्शियल बिल्डिंग है और इसमें मौजूद कोचिंग सेंटर के बच्चे इस बिल्डिंग में फंस गए हैं. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद पड़े. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.
#Visuals Gujarat: A fire broke out on the second floor of a building in Sarthana area of Surat; 18 fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/iY0O588Pom
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इस दर्दनाक हादसे में अबतक 19 छात्रों की मौत की सूचना आ रही है. साथ ही कई घायल भी बताए जा रहे है.
वहीं सूरत में हुई इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ' सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने गुजरात सरकार को स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगाई गईं.'
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
इस हादसे पर सूरत पुलिस कमिश्नर सतीश कुमार मिश्रा ने बताया, 'आग में झुलसने के अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. बाद में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.'
Surat Police Commissioner Satish Kumar Mishra: At least 15 people have died in the fire. Death toll may rise. #Gujarat https://t.co/ynjJKrhWwn
— ANI (@ANI) May 24, 2019
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
Gujarat CMO on fire at a coaching centre in Sarthana area of Surat: Chief Minister Vijay Rupani has ordered an investigation into the incident. CM has also declared financial help of Rs 4 lakh each to the families of children who died in this incident https://t.co/50oRpdmk5Y
— ANI (@ANI) May 24, 2019
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सूरत के कोचिंग में लगी आग की घटना पर सीएम विजय रुपाणी से बात की साथ ही मदद का आश्वासन भी मांगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एम्स ट्रॉमा सेंटर के निदेशक को सभी तरह से सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया.
Union Health Minister JP Nadda spoke to Gujarat Chief Minister Vijay Rupani regarding fire at a coaching centre in Surat and assured all help. The Union Minister also directed the AIIMS trauma centre director to render all help. (File pics) pic.twitter.com/tMB62yJ49O
— ANI (@ANI) May 24, 2019