Advertisment

अजमेर दरगाह धमाका: 11 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को एटीएस ने गुजरात के भरूच से रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अजमेर दरगाह धमाका: 11 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

अजमेर दरगाह धमाका (फोटो-ANI)

Advertisment

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए बम धमाके के एक आरोपी को गुजरात आतंकवाद विरोधी दल (एटीएस) ने गुजरात के भरूच से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते 11 सालों से फरार चल रहा था. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपी सुरेश नायर पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बयान में कहा कि एनआईए के मुताबिक नायर ने कथित तौर पर राजस्थान की इस प्रसिद्ध सूफी दरगाह पर बम रखने वालों को बम की आपूर्ति की थी और वह मौके पर मौजूद भी था.

बता दें कि साल 2007 में अजमेर दरगाह में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 अन्य घायल हो गए थे. एटीएस ने कहा कि भरूच से पकड़े जाने के बाद नायर को आगे की जांच के लिये अहमदाबाद ले जाया गया. वह गुजरात के खेड़ा जिले के थसारा का रहने वाला है.

और पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर : पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाक का न्योता, आतंकी हमला बनी वजह

गुजरात एटीएस के अधिकारियों को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि सुरेश नायर निकट भविष्य में भरूच में शुक्लतीरथ आएगा, जिसके बाद उस जगह कड़ी नजर रखी जाने लगी. उसे मौके से पकड़ा गया. इसमें कहा गया कि उसे एनआईए को सौंपा जाएगा.

Source : News Nation Bureau

gujarat Gujarat ATS Ajmer Dargah blast
Advertisment
Advertisment