कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर आरोप लगाने को लेकर निशाना साधा।
चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, 'चुनाव जीतना क्या इतना महत्वपूर्ण है कि पूर्व प्रधानमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए जा सकते हैं।'
चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी का गुजरात चुनाव के लिए प्रचार बीते कुछ दिनों से खास तौर से रविवार को बेहद विचित्र स्तर पर चला गया, 'क्या किसी राजनीतिक दल को चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक चले जाना चाहिए?'
और पढ़ें: 'पाक कनेक्शन' पर पूर्व पीएम मनमोहन का पलटवार, कहा झूठे बयान के लिए माफी मांगे नरेंद्र मोदी
चिदंबरम जाहिर तौर पर रविवार को गुजरात में एक जनसभा के दौरान मोदी द्वारा लगाए गए आक्षेपों का जिक्र कर रहे थे।
मोदी ने रविवार को एक जनसभा में कहा था कि मनमोहन सिंह व अंसारी कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के घर पर एक रात्रि भोज में शामिल हुए थे, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री व भारत में वर्तमान उच्चायुक्त भी मौजूद थे।
मोदी ने पाकिस्तान पर बीजेपी को गुजरात में हराने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया था।
और पढ़ें: PM मोदी ने कसा राहुल पर तंज, बोले- कांग्रेसी नेताओं को कृषि की समझ नहीं
Source : IANS