प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच आदमी' बताये जाने के बाद कांग्रेस ने भले ही वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को निलंबित कर दिया हो, लेकिन मोदी कांग्रेस को बख्सने के मूड में नहीं हैं।
मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पुराने बयान याद दिलाते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे दिन रात अपमानित किया।
शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 'नीच' को अपनी पिछड़ी जाति होने से जोड़ते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'मैं 'नीच' क्यों हूं- क्योंकि मैं गरीब परिवार में जन्म लिया, क्योंकि मैं पिछड़ी जाति से आता हूं, क्योंकि मैं गुजराती हूं? यही वजह है कि वे मुझसे नफरत करते हैं।'
गुजरात के निकोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, प्रमोद तिवारी जैसे वरिष्ठ नेताओं के विवादित बोल याद दिलाए और जमकर भड़ास निकाली।
दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी को 'चायवाला' कहकर उन पर तंज कसा था, जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ा था।
शायद यही वजह है कि अब 'नीच' वाले बयान को मोदी भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीएम ने कहा, 'पहली बार नहीं है जब उन्होंने मुझे कल नीच कहा। सोनिया गांधी और उनके परिवार ने पहले भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया।'
और पढ़ें: हार्दिक पटेल को झटका, करीबी दिनेश बामनिया ने PAAS से दिया इस्तीफा
मोदी ने कहा, 'दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार 'राक्षस राज' की तरह है और मोदी 'रावण' हैं। प्रमोद तिवारी ने मोदी को गद्दाफी, हिटलर और मुसोलनी की लिस्ट में शामिल किया। दिन रात कांग्रेस ने मुझे अपमानित किया। मैं चुप रहा क्योंकि मेरी प्राथमिकता काम है।'
मोदी ने आनंद शर्मा के बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
मोदी ने कहा, 'एक कांग्रेसी नेता ने मुझे बंदर कहा। जयराम रमेश ने मुझे भस्मासुर कहा, बेनीप्रसाद वर्मा ने पागल कुत्ता कहा। गुलाम नबी आजाद ने गंगू तेली कहा। क्या हम सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातें कर सकते हैं?'
पीएम मोदी ने कहा, 'इमरान मसूद ने पीस में काटने की बात कही तो रेणुका चौधरी ने वायरस कहा।'
इससे पहले शुक्रवार को बनासकांठा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं पीएम बना था तो मणिशंकर पाकिस्तान गए थे और मेरी 'सुपारी' दी थी।
और पढ़ें: जेटली बोले- कांग्रेस का वादा संवैधानिक रूप से असंभव
पीएम मोदी ने कहा, 'मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों से कहा था मोदी को हटाओ फिर देखो भारत-पाकिस्तान शांति का क्या होता है। उनके ये कहने का क्या मतलब है कि उन्हें रास्ते से हटाओ? और मेरा क्या गुनाह है? मुझे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है ये मेरा गुनाह है?'
गुरुवार को भी मोदी ने अय्यर को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा, 'वे मुझे 'नीच जाति' का कहकर पुकार सकते हैं। हां, मैं समाज के गरीब वर्ग से हूं और मैं अपने जीवन का हर क्षण गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गो के लिए काम करने में बिताऊंगा। यह मेरी संस्कृति है। वे अपनी भाषा पर कायम रहें और हम अपना काम करते रहेंगे।'
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को कहा था, 'वह (मोदी) बहुत नीच (चीप) व्यक्ति हैं जिनके पास कोई शिष्टता नहीं है (ही इज अ वेरी चीप पर्सन, हैज नो मैनर्स)। इस अवसर पर (दिल्ली स्थित भीमराव अंबेडकर रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के मौके पर) गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है?'
हालांकि अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अय्यर ने माफी मांगी थी।
और पढ़ें: पीएम मोदी का अय्यर पर आरोप, कहा- पाकिस्तान जाकर मेरी सुपारी दी
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं के पुराने बयान याद दिलाते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे दिन रात अपमानित किया
- पीएम ने पूछा, मैं 'नीच' क्यों हूं- क्योंकि मैं पिछड़ी जाति से आता हूं, क्योंकि मैं गुजराती हूं?
- अय्यर ने कहा था, वह (मोदी) बहुत नीच व्यक्ति हैं जिनके पास कोई शिष्टता नहीं है
Source : News Nation Bureau