गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती के राणिप में कतार में खड़े होकर वोट डाला। वोट डालने के बाद मोदी ने स्याही लगी उंगली दिखाई। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
वहीं कांग्रेस ने वोट डालने के बाद पीएम मोदी पर रोड शो करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) बीजेपी की 'कठपुतली' बन गया है। कांग्रेस ने कहा कि EC 'दोहरा मापदंड' अपना रहा है। कांग्रेस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के टीवी इंटरव्यू पर चुनाव आयोग के नोटिस का भी जिक्र किया।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'पीएम मोदी की हरकतें दर्शाती है कि लोकतंत्र की हर मूल्यों को तोड़कर प्रसांगिक बने रहना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा, '22 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोग पीएम को नकार चुके हैं। मोदीजी की डूबती नाव को अब चुनाव आयोग की कठपुतली का सहारा बचा है। सी प्लेन से लेकर सारे प्रपंच खत्म हो गए तो कठपुतली चुनाव आयोग के सिर पर दांव खेला जा रहा है।'
सुरजेवाला ने कहा, 'जिस तरह से चुनाव आयोग की मदद से पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।'
#WATCH Ahmedabad: PM Narendra Modi leaves after casting his vote at booth number 115 in Sabarmati's Ranip locality. #GujaratElection2017 pic.twitter.com/cRqbmApgMv
— ANI (@ANI) December 14, 2017
गुजरात कांग्रेस से प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा, 'वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और पीएमओ के दबाव में काम कर रहा है।'
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'मतदान के दिन प्रधानमंत्री के रोड शो को मंजूरी देना आचार संहिता का उल्लंघन है। यह एक चुनाव प्रचार है। निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है?'
PM Modi's road show after casting vote is a clear case of violation of the model code of conduct. EC it seems is working under pressure from PM and PMO: Ashok Gehlot,Congress #GujaratElection2017 pic.twitter.com/CfDPtFlvDJ
— ANI (@ANI) December 14, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव आयोग की नोटिस और अपनी शिकायत पर सुरजेवाला ने कहा, 'आज जब हमने EC से सुबह पूछा अपनी शिकायत के बारे में तो कहा की 5 बजे के बाद जवाब देंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त जो पीएस तो मोदी जी थे आज भी पीएस तो मोदी जी की तरह काम कर रहे हैं। ये चुनाव आयोग के लिए शर्म की बात है।'
और पढ़ें: NGT ने कहा, अमरनाथ में आरती और जयकारे पर कोई प्रतिबंध नहीं
आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के टीवी इंटरव्यू पर सियासी बवाल खड़ा हो गया था। बीजेपी ने कहा कि गुजरात चुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले राहुल का इंटरव्यू देना आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में चुनाव आयोग ने राहुल को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए?
और पढ़ें: राहुल के इंटरव्यू पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, EC दर्ज कर सकता है FIR
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान साबरमती के राणिप में वोट डाला
- मोदी वोट करके मतदान केंद्र से बाहर निकले उसके बाद लोगों ने उनका अभिनंदन किया
- कांग्रेस ने कहा, पीएम मोदी ने किया रोड शो, ईसी करे कार्रवाई
Source : News Nation Bureau