रणदीप सुरजेवाला ने कहा, गुजरात कांग्रेस प्रमुख को हटाना चाहते थे वाघेला, इसलिय छोड़ी पार्टी

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वाघेला गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष को हटाना चाहते थे इस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, गुजरात कांग्रेस प्रमुख को हटाना चाहते थे वाघेला, इसलिय छोड़ी पार्टी

रणदीप सुरजेवाला और शंकर सिंह वाघेला (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने उन पर करारा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता  ने कहा कि वाघेला गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष को हटाना चाहते थे इस कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है।

मीडिया से बातचीत के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने उन्हें निकाला नहीं है बल्कि उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा, 'वाघेला गुजरात कांग्रेस के वर्तमान प्रमुख को हटाना चाहते थे। एक पार्टी हमेशा व्यक्ति से बड़ी होती है।'

उन्होंने कहा, 'वाघेला के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है। यह सब निराधार बहस है। पार्टी छोड़ने का फैसला उनका खुद का है।'

अंबिका सोनी के इस्तीफे की बात को लेकर सुरजेवाला ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'न तो इस्तीफा दिया है और न ही इस्तीफे का कोई सवाल है। अंबिका सोनी ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की भार को कम करने की अपील की है।'

बता दें कि गुजरात चुनाव से कुछ महीने पहले शुक्रवार को कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब गुजरात में पार्टी के दिग्गज नेता वाघेला ने पार्टी छोड़ने की ऐलान कर दिया।

इसे भी पढ़ेंः शंकर सिंह वाघेला ने कहा, कांग्रेस ने मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से बाहर निकाल दिया 

अपने जन्मदिन पर वाघेला ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी उन्हें 24 घंटे पहले ही निकाल चुकी है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे और न ही कोई नई पार्टी बनाएंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने वाघेला को निकाला नहीं है बल्कि खुद ही छोड़ी पार्टी
  • अंबिका सोनी के इस्तीफे की बात को सुरजेवाला ने सिरे से किया खारिज

Source : News Nation Bureau

congress expelled Surjewala Shankersinh Vaghela Gujarat Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment