Advertisment

राहुल पर पीएम मोदी का तंज, पूछा- क्या गैस कनेक्शन, टॉयलेट अंबानी, अडानी, टाटा के लिए है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों से 'विकास' गायब है, गुजरात में उद्योगपतियों की सरकार है। राहुल गांधी के इन आरोपों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक कर जवाब दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल पर पीएम मोदी का तंज, पूछा- क्या गैस कनेक्शन, टॉयलेट अंबानी, अडानी, टाटा के लिए है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों से 'विकास' गायब होने और गुजरात में 'उद्योगपतियों की सरकार' समेत अन्य आरोपों पर रविवार को प्रधानमंत्री ने चुन-चुनकर जवाब दिया।

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि हमने लोगों को गैस कनेक्शन दिया और यह अंबानी, अडानी और टाटा के लिए नहीं था।

वडोदरा के एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के विकास एजेंडे और कांग्रेस की विनाशकारी राजनीति के बीच में है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके भाषणों से 'विकास' का मुद्दा गायब है। उन्होंने कहा, 'अचानक आपकी विकास की लंबी चर्चा गायब हो गई। आपके पास गुजरात में बीजेपी सरकार के पिछले 22 सालों की रिपोर्ट देने के लिए कुछ नहीं हैं।'

मोदी ने राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, 'हम गैस कनेक्शन दे रहे हैं। शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है...क्या इससे अंबानी, अडानी और टाटा को फायदा हो रहा है? नहीं, यह गरीबों के लिए है। कांग्रेस को झूठ बोलना बंद कर विकास के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।'

और पढ़ें: अमित शाह का दावा, 'एंटी नेशनल' PFI से जिग्नेश मेवाणी ने लिया चंदा

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी सरकार गरीबों के लिए है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस किस तरह झूठ बोल रही है। हमने वडोदरा में शानदार बस टर्मिनल बनवाया। क्या इन सबका इस्तेमाल अंबानी, अडानी, टाटा या बिड़ला कर रहे हैं? नहीं ये गरीबों के लिए है। '

डोकलाम

चीन से हुए डोकलाम विवाद को लेकर भी मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, 'जब हमारे सैनिक डोकलाम में चीनी सैनिकों से लोहा ले रहे थे, तब कांग्रेसी नेता चीन के दूतों से मिल रहे थे। पूछने पर वे कहते हैं कि डोकलाम में चीन की रणनीति जानने के लिए गए थे। अब आप ही बताइए कि ऐसे संवेदनशील वक्त में हमें अपनी सेना और अधिकारियों पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए या फिर चीन पर।'

और पढ़ें: वाघेला का दावा- कांग्रेस ने हार के लिए बीजेपी से 'सुपारी' ली, हार्दिक बन जाएंगे 'इतिहास'

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के आरोपों पर पीएम मोदी का पलटवार
  • मोदी ने कहा हमने गैस कनेक्शन दिया...क्या यह अंबानी, अडानी और टाटा के लिए है

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi TATA Ambani Adani gas connection Gujarat Election 2017
Advertisment
Advertisment