Advertisment

'ब्लू-व्हेल' गेम में फंसी कांग्रेस, 18 दिसंबर को सामने आएगा अंतिम एपिसोड: मोदी

पीएम मोदी ने रैली में कहा, 'सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाला शख्स क्या जाने कि गरीबी क्या होती है।' पीएम मोदी यहीं नहीं रुके और कहा, 'कांग्रेस ब्लू व्हेल गेम के चक्रव्यूह में फंस गई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'ब्लू-व्हेल' गेम में फंसी कांग्रेस, 18 दिसंबर को सामने आएगा अंतिम एपिसोड: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो - ट्वीटर)

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तेज होते चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर 'आत्मघाती राजनीति' का आरोप लगाया। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस 'ब्लू व्हेल' चैलेंज में फंस गई है और इसका अंतिम एपिसोड 18 दिसंबर को देखने को मिलेगा। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 18 दिसंबर को आने हैं।

ब्लू-व्हेल एक ऑनलाइन गेम है, जिसके अंतिम पायदान में जीतने के लिए खिलाड़ी को खुदकुशी करनी होती है, तब जाकर यह गेम पूरा होता है।

उत्तरी गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान मोदी ने गरीबी पर राजनीति किए जाने को लेकर राहुल पर तंज कसा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।

मोदी ने कहा, 'सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाला शख्स क्या जाने कि गरीबी क्या होती है।'

उत्तरी गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने राहुल के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें वह मोदी सरकार को कुछ अमीर लोगों की सरकार बताते रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, 'राहुल गांधी गुजरात की जनता में झूठ फैलाकर उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यहां की जनता बेहद समझदार है।'

पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके और राहुल गांधी पर चुन-चुन कर हमले किए।

पीएम ने रैली में कहा, 'जब कांग्रेस को पता चला कि पहले चरण की वोटिंग में बीजेपी जीत रही है तो कांग्रेस पार्टी अभी से राहुल गांधी को बचाने की कोशिश में जुट गई है। वोटिंग के एक घंटे बाद ही कांग्रेस नेता ईवीएम-ईवीएम चिल्लाने लगे।'

ईवीएम के ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़े होने के कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया के बयान पर भी पीएम मोदी ने चुटकी ली।

पीएम ने कहा, 'उन्हें (कांग्रेस नेता) समझ में ही नहीं आता कि हर ईवीएम अकेला और अलग मशीन होता है। इसमें इंटरनेट नहीं होता और इसे ब्लूटूथ से भी नहीं जोड़ा जा सकता।'

पीएम मोदी ने कहा, 'वो वोटिंग के दौरान ही ब्लूटूथ-ब्लूटूथ चिल्लाने लगे लेकिन असलियत में वो ब्लू व्हेल गेम में फंस गए हैं जिसका फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा।'

यह भी पढ़ें: पाक की सलाह- चुनावी बहस में हमें न घसीटें, अपने दम पर लड़े चुनाव, भारत ने कहा नसीहत की ज़रूरत नहीं

मोदी ने रैली में सवालिया लहजे में भीड़ से पूछा, 'जिस नेता (राहुल गांधी) के कंधे पर आज कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी आई है वो दिन-रात बस यही आरोप लगाता है कि मोदी सिर्फ पांच उद्योगपतियों के लिए काम करता है जबकि मुझे आपने यहां बड़ा होता हुआ और 13-14 साल से काम करते देखा है। क्या यह सही है? इसके जवाब में भीड़ से नहीं में आवाज आई।'

रैली में पीएम ने कहा, 'हम किसानों के बीच जाकर कृषि महोत्सव कराते हैं तो क्या वो अंबानी-अडानी की मदद है? गर्मियों में घर जाकर अभिवावकों से बच्चों की पढ़ाने की अपील करता हूं तो क्या वो अंबानी के बच्चे हैं? नहीं वो गरीबों के बच्चे हैं लेकिन सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाला क्या जाने गरीबी क्या होती है।'

गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे। मंगलावर को प्रचार का अंतिम दिन है।

यह भी पढ़ें: राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- फ्लॉप हो गई 'विकास यात्रा'

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
  • मोदी ने कहा कि सोने के चम्मच के साथ पैदा होने वाला गरीबी नहीं जान सकता

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Gujarat elections 2017
Advertisment
Advertisment