गुजरात व हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों पर सभी एग्जिट पोलों ने गुरुवार को बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाया जहां दोनों राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच सीधे आभाषी तौर पर मुकाबला था।
न्यूज़ नेशन ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 135-139 सीट मिलते दिखाया है जबकि कांग्रेस को 42-46 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
वहीं एक अन्य चैनल ने इस राज्य में बीजेपी को सबसे कम सीट 99-113 के बीच दिया।
एबीपी-सीएसडीएस लोकनीति एग्जिट पोल में गुजराज में बीजेपी को अधिकतम 117 सीट और कांग्रेस को 64 सीट मिलते दिखाया गया। इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 99-113 सीट जीतने का अनुमान लगाया है, वहीं इसने कांग्रेस को 68-82 सीटें दी हैं।
टाइम्स नॉउ व इंडिया टीवी-वीएमआर एग्जिट पोल ने बीजेपी को गुजरात में 113 सीट व कांग्रेस को 66 सीट मिलने का अनुमान जताया है। 2012 में यहां हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी को 115 सीट और कांग्रेस को 61 सीट मिली थी, वहीं छह सीट अन्य के खाते में गई थी।
गुजरात चुनाव के लिए मतदान ख़त्म, 18 को मोदी-राहुल की परीक्षा का नतीजा, 68.70% हुआ मतदान
रिपब्लिक-जन की बात सर्वे ने बीजेपी को 108 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलते दिखाया। न्यूज एक्स-सीएनएक्स के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को गुजरात में 110-120 सीटें और कांग्रेस को 65 से 75 के बीच सीट मिल सकती है।
वहीं न्यूज24-चाणक्या ने गुजरात में कांग्रेस को 135 सीट व कांग्रेस को 47 सीट मिलने का अनुमान जताया है।
न्यूज़ नेशन ने 68 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43-47 सीट मिलते दिखाया है जबकि कांग्रेस को 19-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।
PM ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन, राहुल पर दर्ज नहीं हुई FIR: EC
इंडिया टुडे-एक्सिस ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के स्पष्ट हार के संकेत दिए हैं। इस सर्वे के अनुसार 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 47-55 सीट मिलते हुए दिखाया गया है।
रिपब्लिक टीवी-जन की बात में हिमाचल में बीजेपी को 41 व कांग्रेस को 25 सीट दिया है। वहीं न्यूज एक्स-सीएनएक्स ने बीजेपी को 42-50 सीट व कांग्रेस को 18-24 सीट मिलते दिखाया है।
हिमाचल प्रदेश में एबीपी-सीएसडीएस ने बीजेपी को 38 व कांग्रेस को 29 सीट दिया है। वहीं न्यूज 24-चाणक्या के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 55 व कांग्रेस को 13 सीटें दी गई है।
कांग्रेस के 'कठपुतली' वाले बयान पर बोली बीजेपी- अंगूर खट्टे हैं
Source : News Nation Bureau