गुजरात के जामनगर में गुरुवार शाम 36 कमरों वाले एलेंटो होटल में भीषण आग लग गई. सूत्रों ने बताया कि आग में करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह होटल जामनगर शहर के केंद्र से द्वारका की ओर 25 किलोमीटर दूर स्थित है. जानकारी के मुताबिक, आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है. इस बीच, 20 दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. यह आग जामनगर-खंभालिया हाईवे पर सिक्का पाटिया के पास लगी है. आग इतनी भीषण है कि पूरे होटल में फैल गई है. होटल के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. रिलायंस, जीएसएफसी और जामनगर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. पता चला है कि होटल में फंसे सात से आठ लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी, कोरोना प्रोटोकॉल न मानने पर 500 रुपये जुर्माना
होटल में आग लगते ही कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और पूरे होटल में फैल गई. आग लगने से होटल में लोगों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग होटल से बाहर निकलने में सफल रहे और कितने अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. फायर ब्रिगेड की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. अब तक आठ लोगों को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए शिफ्ट किया जा चुका है.