गुजरात सरकार को बड़ा झटका मिला है. शिक्षा मंत्री और कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा का चुनाव में मिली जीत रद्द कर दी गई है. साल 2017 में चुडासमा धोड़का सीट से जीते थें. उनकी जीत को कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौड़ ने चुनौती दी थी जिसके बाद उनकी ये जीत रद्द कर दी गई. भूपेंद्र सिंह ने 1980 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था जब पार्टी की स्थापना ही हुई थी. यह उनका नौवां चुनाव है. सिंह रुपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विभाग उनके पास रहे.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे, लॉकडाउन को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
हालांकि वह पहली विधायक साल 1990 में बनें. दरअसल 1980 और 1985 में हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन बाद में 1990 में पहली बार वह विधायक बने. 1995 में भी उन्हें जीत हासिल हुई. इसके बाद से ही धोलका सीट उनका गढ़ बन गई.इस सीट से वह 6 बार विधायक रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: MSME, रिटेल, कृषि और कॉर्पोरेट सेक्टर को उबारने के लिए सरकारी बैंकों ने बांटे लाखों करोड़ रुपये के कर्ज
एक तरफ जहां उनकी जीत को चुनौती देने वाले अश्विन राठौर युवा नेता हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुडासमा उम्रदराद हैं और पेशे से वकील भी हैं.