चुनावों के ठीक पहले गुजरात सरकार ने आशा कर्मचारियों की सौलरी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे पहले गुजरात सरकार ने शिक्षकों और नगर निगम के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी।
राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव आयोग किसी भी समय चुनावों की घोषणा कर सकता है।
हालांकि राज्य विधानसभा के चुनाव की घोषणा भी हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के साथ होनी थी लेकिन उसे टाल दिया गया। जिससे चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा।
इससे पहले राज्य सरकार ने शिक्षकों, निगम कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
राज्य सरकार ने कहा है कि स्थायी वेतनमान वाले सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
और पढ़ें: फडणवीस का शिवसेना पर कटाक्ष, कहा- स्वार्थी दोस्त से उदार विपक्ष भला
इसके अलावा राज्य के 105 म्युनिसिपालिटीज़ के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिए जाने की घोषणा की है।
इसके अलावा सरकार ने मां-वात्सल्या के लिये सालाना आय की सीमा को 1.50 से बढ़ाकर 2.50 लाख करने का फैसला लिया था।
और पढ़ें: राष्ट्रगान के वक्त खड़ा होना देशभक्ति साबित करने के लिए जरूरी नहीं- SC
Source : News Nation Bureau