गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर सवालियां निशान लगाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह सरकार केवल मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए ही बनाई गई थी?
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद राजनीति में आए हार्दिक ने एक ट्वीट कर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर कई सवाल उठाए हैं।
हार्दिक ने अपने ट्वीट में कहा है, 'कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं, किसी के पास काला धन मिला नहीं! गंगा साफ हुई नहीं! राम मंदिर बना नहीं! धारा 370 हटी नहीं! सीमा पर शहादतें घटीं नहीं! तो क्या हम लोगों ने ये सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या?'
और पढ़ें: कांग्रेस का दावा, डोकलाम के बाद तिब्बत में सैन्य क्षमता बढ़ा रहा चीन, 51 लड़ाकू विमान किए तैनात
इस ट्वीट में हार्दिक ने उन सभी बड़े मुद्दे का जिक्र किया है जो कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रमुखता से उठाई थीं। गंगा सफाई अभियान हो या धारा 370 सभी पर बीजेप ने कांग्रेस को जमकर घेरा था।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रांची की जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आम बजट में किए गए वादों पर केंद्र को घेरा था। लालू ने बीजेपी द्वारा की गई घोषणाओं और वादों का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया था।
और पढ़ें: राज्यसभा में शाह का पहला भाषण, पकौड़ा बेचना छोटा काम नहीं
Source : News Nation Bureau