Advertisment

पहली बार सामने आई दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेली की प्रतिमा, 31 अक्टूबर को होगा उद्घाटन

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन सरदार पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पहली बार सामने आई दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेली की प्रतिमा, 31 अक्टूबर को होगा उद्घाटन

सरदार पटेल की प्रतिमा बनकर हुई तैयार

Advertisment

गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनकर तैयार हो गई है. अब प्रतिमा को अंतिम फिनिशिंग देने का काम चल रहा है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का उद्घाटन सरदार पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'सपने' का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ऐसी प्रतिमा बने, जो विश्व में सबसे ऊंची हो. जो अब बनकर तैयार हो गया है.

बता दें कि मूर्ति को लेकर काफी विवाद भी हुआ. कांग्रेस ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मेड इन चाइन कहा, जिसपर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस सरदार वल्लभ भाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मेड इन चाइना कहकर उनका अपमान कर रही है.

31 अक्टूबर को ही सरदार पटेल की इस प्रतिमा के साथ ही श्रेष्ठ भारत भवन की भी शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही पर्यटकों लिए एक वैली तैयार की गई है. दिलचस्प बात यह है कि स्टैच्यू के अंदर दो लिफ्ट बनाई गयी है जो पर्यटकों को ऊपर तक ले जाएगी. वहां से वो बेहतरीन नजारा देख सकेंगे. इसके साथ ही सरदार पटेल प्रतिमा के अंदर एक गैलरी भी बनाई गई है. यहां से पर्यटकों को सरदार पटेल बांद और वैली का नजारा भी देखने को मिलेगा.

और पढ़ें : राहुल ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को मेड इन चाइना कहकर पटेल का अपमान किया: मोदी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP gujarat Prime Minister Statue Of Unity Sardar Vallabhbhai Patel Sardar Patel October 31
Advertisment
Advertisment
Advertisment